मुख्यमंत्री आज नारायणपुर और बीजापुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 11 की दोपहर लौटेंगे रायपुर

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को नारायणपुर और बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को नारायणपुर में पूर्वान्ह 11.30 बजे फूलझाडू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन करेंगे तथा 11.45 बजे मलखम्ब प्रदर्शन एवं मलखम्ब अकादमी के खिलाडि?ों से मुलाकात के बाद दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे बीजापुर जिले के पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे बीजापुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण तथा स्कूल परिसर का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 मिनी स्टेडियम बीजापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और हितग्राहियों को सामग्री वितरण करने के साथ ही ''मनवा'' बीजापुर लोगो का विमोचन भी करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे महादेव तालाब बीजापुर का अवलोकन करेंगे और 4 बजे नगर पालिका बीजापुर गौठान पहुंचकर वहां विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेंगे। शाम 4.35 बजे मुख्यमंत्री लोहा डोंगरी पार्क का अवलोकन करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 से 6.30 बजे के दौरान मुख्यमंत्री बघेल सर्किट हाउस बीजापुर में विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधिगण, युवा प्रतिनिधिमण्डल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। तत्पश्चात वे सर्किट हाउस बीजापुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल अगले दिन 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड बीजापुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।

Source : Agency

2 + 13 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004